प्रखंड के बुनियादपुर ग्राम में नवाह महाअष्ट्र यज्ञ प्रारंभ 28,02 ,से 09 ,03 तक
श्री श्री 108 अखंड नवाह महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्राम वासी द्वारा 28,02,2024 को किया गया जो 09.03.2024 तक शिवाजीनगर प्रखंड के रहियार उत्तर पंचायत स्थित बुनियादपुर ग्राम के शिव मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा है या बुनियादपुर शिव मंदिर से होकर गिद्धा होते हुए बुनियादपुर के करेह नदी से जल भर कर ,नवाह महायज्ञ के लिए कलश स्थापित किया, पूरे ग्राम में भक्ति मय माहौल बना हुआ अतः सहयोगी के रूप में कार्यरत नवयुवक संघ बुनियादपुर और सहयोगी दल कुशेश्वर मंडल,मग्नू यादव, अखिलेश यादव, बिशनी यादव, अशर्फी पासवान, गोरी दास, जीवच यादव, रामबिलाश मंडल,रामचंद्र यादव,पवन यादव, कुंदन राय, राकेश यादव एवं नवयुवक संघ के विजय कुमार यादव, राजा राय, राजकिशोर यादव, राकेश मंडल, रोहित यादव, सुमित यादव एवं समस्त ग्रामवासी मौके पर मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह सरपंच महेश्वर प्रसाद एवं अन्य जनप्रतिनिधि