रंगों का त्योहार होली,ईद एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए,पर्व को शान्तिपूर्ण रूप से संपन्न करने को लेकर शनिवार को शिवाजीनगर थाना परिसर में बीडीओ आलोक कुमार सिंह , सीओ वीणा भारती ,थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह , प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार एवं बीपीआरओ राजू कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई।बैठक में जनप्रतिनिधियों के आलावे विभिन्न समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग ने भाग लिया।बैठक को संबोधित करते हुए,बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने कहा कि होली रंगो का त्यौहार है।इसे लोगों को सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए।सीओ वीणा भारती ने जनप्रतिनिधि एवं सामाज के प्रबुद्ध लोगों से कहा कि होलिका दहन का रस्म अपनी मौजूदगी में करावें तथा होली के दिन एक दूसरे को रंग गुलाल लगा समाज में आपसी भाई चारे का संदेश दें और उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होने पर तुरंत पुलिस में सूचना दें। थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शन्ति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी।जनकारी देते हुए कहा कि डीजे व अश्लील गीतों पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।उन्होंने विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। वही थाना परिसर एवं प्रखंड मुख्यालय परिसर में होली मिलन समारोह किया गया । मौके पर मुखिया नटवर राय , विनोद पासवान , समाजसेवी संतोष कुमार सिंह , पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद बिरजू, समाजसेवी राम पुकार मंडल , सरपंच भोली देवी,गणेश प्रसाद सिंह,उमेश यादव, राजेश कुमार शाह , दिनेश कुमार सिंह, संजय कुमार,मृत्युंजय कुमार सिंह , शिवम कुमार, रवीश कुमार,रूपेश कुमार पुलिस बल एवं प्रखंड मुख्यालय के सभी कर्मी समेत दर्जनों जनप्रतिनिधी व गणमान्य उपस्थित थे ।