23 समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पर जदयू के दो मंत्री के बेटे और बेटी ने अपनी दावेदारी ठोक कर चुनाव दिलचस्प बना दिया है।

Share
23 समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पर जदयू के दो मंत्री के बेटे और बेटी ने अपनी दावेदारी ठोक कर चुनाव दिलचस्प बना दिया है।

समस्तीपुर। 23 समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पर जदयू के दो मंत्री के बेटे और बेटी ने अपनी दावेदारी ठोक दी है। जिसके कारण यह चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। एनडीए गठबंधन की ओर से जहां लोजपा रामबिलास की पार्टी ने जदयू के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने भी जदयू के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को अपना उम्मीदवार बना दिया है। शांभवी 19 अप्रैल को नामांकन भी कर चुकी हैं। कांग्रेस ने रविवार को घोषणा करते हुए 23-समस्तीपुर (अ0जा0 लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर सन्नी हजारी को चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है। काफी गहमागहमी के बीच बिहार के समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पर महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। अब देखना है कि जदयू के मंत्री महेश्वर हजारी पर्दे के पीछे से अपने बेटे को समर्थन करते हैं या फिर खुलकर समर्थन करेगें। बिहार के चार सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही समस्तीपुर से कांग्रेस ने सन्नी हजारी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सन्नी हजारी फिलहाल खानपुर प्रखंड प्रमुख हैं। जो बिहार के जदयू नेता व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र हैं। चर्चा है कि 23 अप्रैल को महागठबंधन की ओर से वे नामांकन भी कर चुके हैं। कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही महागठबंधन के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विदित हो की 25 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि थी। वहीं महागठबंधन के द्वारा काफी विलंब से प्रत्याशी की घोषणा की जाने के कारण तरह तरह की चर्चा भी राजनीतिक महकमा में चल रही थी। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में जदयू के दोनों मंत्रियों के बेटे और बेटियों के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना है। जीत का सेहरा किसके सिर पर जाएगा यह तो समय के गर्भ में है, लेकिन पिछले 15 दिनों से शांभवी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही हैं। वहीं सन्नी हजारी भी संभावित प्रत्याशी के तौर पर जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। बतादे कि 19 तारीख को नामांकन के बाद आशीर्वाद सभा में भी महेश्वर हजारी नजर नहीं आए थे। जबकि बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री अशोक चौधरी, विजय कुमार चौधरी,विधायक वीरेंद्र कुमार, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, एमएलसी तरुण कुमार, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित कई मंत्री व विधायक उपस्थित थे। किंतु उक्त मंच पर समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर क्षेत्र के विधायक एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी नजर नहीं आए। शांभवी के नामांकन के निमंत्रण पत्र में भी महेश्वर हजारी का जिक्र नहीं किया गया था। तभी से राजनीति गलियारों में यह चर्चा काफी तेज हो गई और लोगों में यह खुलकर चर्चा होने लगा कि कांग्रेस के द्वारा सन्नी हजारी को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा।

Leave a Comment