IPL 2024 KKR vs MI : आज आईपीएल के 51वे मैच में कोलकाता ने मुम्बई इंडियंस को 24 रन से दिया सिकस्त
IPL 2024 51th match : आज आईपीएल KKR vs MI 2024 के 51वे मैच में कोलकाता नाइट्राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को सिकस्त दिया ईसी के साथ इस साल के आईपीएल में मुंबई इंडियंस का खेल ख़त्म आज के मैच के हीरो मिचेल स्टार्क रहा जिन्होंने 19वें ओवर में 3 विकेट लेकर मैच को कोलकाता के झोली में डाल दिया
MI vs KKR : आज के मैच में कोलकाता नाइट्राइडर्स ने 19.5 ओवर में 169 रन ही बना पाया जो की काफ़ी अच्छा स्कोर तो नहीं था पर मुंबई इंडियंस के टिम जब उतरी मैदान पर तो उनका भी वही हाल था मुंबई इंडियंस की तरफ़ से सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली उनके अलावा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं था जो रन अच्छा बनाया हो और इधर केकेआर के मिचेल स्टार्क ने तो कमाल ही कर दिया 19वें ओवर में तीन विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को ऑलआउट कर दिया जिसके वजह से हैं कोलकाता ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल के बाद मुंबई इंडियंस को हराया
MI प्लेऑफ़ से बाहर ।
MI को 51वें मैच मिली हार के बाद प्लेऑफ़ से बाहर वहीं KKR 14 अंक प्राप्त करके दूसरे नंबर पर अपना जगह फिक्स कर लिया वहीं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहाँ ये मैच हमारे लिये जितना ज़रूरी था क्योंकि यदि हार जाते तो अगले चार में से दो मैच जीतना पड़ता
![IPL 2024 KKR vs MI : आज आईपीएल के 51वे मैच में कोलकाता ने मुम्बई इंडियंस को 24 रन से दिया सिकस्त IPL 2024 KKR vs MI : आज आईपीएल के 51वे मैच में कोलकाता ने मुम्बई इंडियंस को 24 रन से दिया सिकस्त](https://snews85.com/wp-content/uploads/2024/05/1000005601-1024x1009.jpg)