सरफराज खान की खुली किस्मत: रविंद्र जडेजा और राहुल आउट
रविंद्र जडेजा और राहुल
विशाखापट्टनम में 2 फरवरी को होने वाले टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा केएल राहुल नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन के दौरान रविंद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी और राहुल को अपने मसल्स में दर्द की शिकायत थी। इसके बाद बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को श्रृंखला में आराम दे दिया।
सरफराज खान, सौरव कुमार, वॉशिंटन सुंदर
इंडिया टीम में हुई तीन खिलाड़ियों की एंट्री बल्लेबाज सरफराज खान , ऑलराउंडर सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मुंबई के 26 वर्षीय सरफराज को पहली बार में टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, घरेलू क्रिकेट में 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.85 के शानदार औसत से 3912 रन बनाए हैं। उत्तर प्रदेश से सौरभ ने 68 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 2061 रन बटोरे हैं और 290 विकेट चटकाए हैं। 30 वर्षीय सौरभ ने हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलते हुए छाप छोड़ी।
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉडः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।