शिवाजीनगर अन्तर्गत गाजे बाजे जुलूस के साथ ही भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ ही कलश स्थापना के साथ ही गुरुवार से शक्ति की अधिष्ठात्री माता दुर्गा की पूजा अर्चना धूमधाम से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर मनोकामना दुर्गा मंदिर बेला के प्रांगण से 201 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा शिव मंदिर परिसर में पवित्र कलश में जल भरकर बेला चितौरा कोच्चि भानपुर आदि गांव घूमते हुए कलश को दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बने पंडाल में स्थापित किया गया। काशी एवं मधुबनी से पधारे विद्वान पंडित सरयुग दास के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही कलश की विधि व्रत ढंग से स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। कलश स्थापना के साथ ही पूजा अर्चना से प्रखंड क्षेत्र का वातावरण भक्ति में बना हुआ है। प्रखंड अंतर्गत मनोकामना दुर्गा मंदिर बेला चौक, बंधार, बल्लीपुर, बाघोपुर, शिवाजीनगर, करियन, रानीपरती, भटौरा, बेला चौक, लक्ष्मीनियां, बंदा, बंडिहा धरमपुर आदि जगहों के पूजा पंडालों, घरों व मंदिरों में माता की पूजा कलश स्थापना के साथ शुरू की गई। पंडितों के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना हुई। तत्पश्चात माता के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा की गई। माता के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजित रहा । श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भी कलश स्थापना कर माता के पूजा अर्चना में लीन हो गए। सभी जगह संध्या कालीन सांझ देने के लिए महिलाओं व कन्याओं की काफी भीड़ उमर ने लगी है। 10 दिनों तक चलने वाली माता की उपासना करने के लिए भक्ति रंग-बिरंगे परिधानों में दिखने लगे। मौके पर मनोकामना दुर्गा मंदिर बेला के पुजारी गणेश मंडल, रामकरण मंडल शिक्षक, गंगा प्रसाद मंडल शिक्षक, शंकर कुमार शिक्षक, महेंद्र नारायण मंडल, रामसागर मंडल, रामाकांत मंडल , विपिन बिहारी शिक्षक, राम शगुन मंडल, राम शंकर मंडल, हरिश्चंद्र सिंह, चंद्र देव राम, गणेश मंडल, राम शगुन मंडल, बाबू प्रसाद सिंह शिक्षक, दुर्गा मंदिर बंधार के अध्यक्ष मुकुंद कुमार चौधरी, तरुण चौधरी, अरुण कुमार चौधरी, अजय कुमार चौधरी, संजय कुमार चौधरी, राधे मंडल, राजेश ठाकुर, संतोष कुमार चौधरी, केशव झा, संजू चौधरी, गुड्डू यादव सहित अन्य लोग शामिल है।