चोरों ने मधुबाला गैस एजेंसी के गोदाम का ताला काट कर चोरी का दिया अंजाम 71 सिलेंडर किया चोरी
प्रखंड के भटौरा पंचायत के चिंतामणि शाहपुर गांव में शनिवार की रात हुई वारदात ,मधुवाला एचपी गैस एजेंसी के गुदाम का ताला काटकर 71 सिलेंडर की चोरी।
गैस गोदाम का टूटा हुआ गेट।
ओपी के शाहपुर चिंतामणि के मधुवाला एचपी गैस ग्रामीण वितरक में शनिवार की रात चोरों ने गुदाम के गेट का ताला काटकर 71 सिलेंडर की चोरी कर लिया, इसकी जानकारी एजेंसी संचालक राजेश कुमार ने ओपी में आवेदन देकर चोरी की बात कही है ,
आवेदन में उन्होंने कहां है कि रविवार की सुबह गैस गुदाम खोलने आया तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला और 71 घरेलू सिलेंडर गुदाम में काम था, इस संबंध में ओपी अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया चोरी की घटना की जानकारी गैस एजेंसी संचालक के द्वारा दिया गया था, चोरी मामले की जांच हो रही है।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह