शांति चौक चोरी कांड का 3 घंटे में पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार, बाइक के पुर्जे-पुर्जे समेत सारा सामान बरामद
शिवाजीनगर (समस्तीपुर)। शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के भटौरा पंचायत स्थित आखतवारा गांव के शांति चौक पर हुए एक बड़े चोरी कांड का पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में संलिप्त आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी का लगभग सारा सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस की इस तेज कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है।
बंद घर को बनाया था निशाना
मामला 30 अगस्त की रात का है, जब शांति चौक स्थित लाल बाबू मंडल के बेटे रोहित कुमार के घर पर चोरों ने धावा बोला। उस समय पूरा परिवार दिल्ली में था। घर को सूना पाकर चोरों ने गैस कटर से मुख्य दरवाजे का ताला काटा और घर के अंदर घुस गए। चोरों ने घर से एक मोटरसाइकिल, साइकिल, गैस चूल्हा, पंखा, सिलेंडर समेत कई कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा और तुरंत इसकी सूचना फोन पर पीड़ित परिवार को दी।
शिकायत मिलते ही एक्शन में आई पुलिस
सूचना मिलते ही पीड़ित रोहित कुमार दिल्ली से वापस लौटे और 3 सितंबर को शिवाजीनगर थाने में चार नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने बिना कोई समय गंवाए, शिकायत मिलने के महज 3 घंटे के भीतर ही शिवाजीनगर और आसपास के गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर चोरी में शामिल आठ अभियुक्तों को दबोच लिया।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिन आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान इस प्रकार है:
- रितिक रोशन (पिता- स्व. अजय मंडल, आखतवारा)
- रौशन कुमार (पिता- रामाकांत सिन्हा, कटघारा)
- सुनील कुमार (पिता- राम चंद मंडल, आखतवारा छपकी)
- मिठू कुमार (पिता- रामबरण मंडल, आखतवारा)
- रामकुमार (पिता- रामसोगारथ मंडल, )
- प्रवीण मंडल (पिता- स्व. लोचाइ मंडल, सिसई डुमरा)
- प्रमोद कुमार (पिता- राम चरण महतो, बेलही गांव, बहेरी, दरभंगा)
- संजय कुमार यादव (पिता- जिवछ यादव, बहेरी, दरभंगा)
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
बाइक को पुर्जों में बेच दिया था
पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। चोरों ने चोरी की गई स्प्लेंडर बाइक को दरभंगा जिले के बहेरी स्थित एक गैरेज में मात्र 2500 रुपये में बेच दिया था। गैरेज मालिक ने बाइक बेचने वाले आरोपी को 1500 रुपये दिए और 1000 रुपये कमीशन के तौर पर खुद रख लिए। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक के अलग-अलग पुर्जे भी बरामद कर लिए हैं।
बरामद सामानों की सूची

- दो गैस सिलेंडर
- दो सीलिंग फैन
- एक साइकिल
- एक मोटर
- दो गैस चूल्हे
- बाइक के विभिन्न पार्ट्स (वाइजर, इंडिकेटर, हेडलाइट ब्रैकेट, शॉकर, चेसिस, इंजन, ब्रेक शू, पेट्रोल टंकी, गियर, स्पॉकेट, चेन कवर आदि)
पुलिस ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
गुरुवार को रोसड़ा सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने शिवाजीनगर थाने में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने पूरी तत्परता दिखाते हुए न केवल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि चोरी की गई संपत्ति को भी बरामद कर लिया। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
इस सफल छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, एएसआई राजेश कुमार और पीटीसी के जवानों सहित सशस्त्र बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा की है, जिससे अपराधियों के मनोबल पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
Read more :- भटौरा पंचायत की शांति चौक में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, सात युवक हिरासत में, सामान बरामद