Sunday, October 26, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharCrimeSamastipur

शराबबंदी कानून का उल्लंघन: हथौड़ी पुलिस ने पियक्कड़ को दूसरी बार किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Share

शिवाजीनगर, समस्तीपुर: बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में, शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना की पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह दूसरी बार है जब उक्त युवक को इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, हथौड़ी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रहटोली गांव के वार्ड संख्या एक में एक युवक शराब का सेवन कर हंगामा कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान रहटोली गांव निवासी रामविलास पंडित के पुत्र सुशील पंडित के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा की गई ब्रेथ एनालाइजर जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।

थानाध्यक्ष ने की पुष्टि

इस संबंध में जानकारी देते हुए हथौड़ी थानाध्यक्ष मौसम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुशील पंडित का यह पहला अपराध नहीं है। उसे पहले भी शराब सेवन के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा, “आरोपी आदतन कानून का उल्लंघन कर रहा है। उसके खिलाफ बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।”

पुलिस चला रही है लगातार अभियान

थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शराब के अवैध निर्माण, बिक्री और सेवन के खिलाफ पुलिस का छापेमारी अभियान लगातार जारी है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील की कि वे अपने आसपास ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि कानून का राज स्थापित किया जा सके। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार करने और सेवन करने वालों में हड़कंप मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *