पंचायत उपचुनाव: नामांकन के पाँचवें दिन 4 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
शिवाजीनगर, समस्तीपुर: शिवाजीनगर प्रखंड में आगामी पंचायत उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के पाँचवें दिन, गुरुवार को वार्ड सदस्य पद के लिए चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस उपचुनाव में प्रखंड में एक सरपंच और चार वार्ड सदस्य पदों पर चुनाव होना है।
गुरुवार को जिन उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, उनमें परसा पंचायत के वार्ड 14 से सुमन कुमार, बंधार पंचायत के वार्ड 18 से बबीता देवी, भटौरा पंचायत के वार्ड 6 से सरवन कुमार और जाखड़ धर्मपुर के वार्ड 17 से नंदकुमार मुखिया शामिल हैं।
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्याशी 20 जून तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 से 23 जून तक की जाएगी, जिसके बाद नाम वापसी 24 और 25 जून को होगी। उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 26 जून को किया जाएगा।
बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने आगे बताया कि मतदान 9 जुलाई को होगा और मतगणना 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी। इन उपचुनावों को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है।