S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

शिवाजीनगर प्रखंड के गांवों में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व, मां सरस्वती की पूजा से भक्तिमय हुआ क्षेत्र

Share

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में शुक्रवार को बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। जय मां शारदे और “या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता” जैसे मंत्रोच्चारण से गांव-गांव गूंज उठा।

विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना को लेकर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। प्रखंड के सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ डुमरा, मोहन, नरसिंहा, कामेश्वर नगर, बांदा कॉलोनी सहित सभी गांवों में सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की गई। शिवाजीनगर के साथ-साथ लोगों ने अपने-अपने घरों में भी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की।

कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गईं, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। सुबह से ही छात्र-छात्राओं ने पवित्र स्नान कर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की और जीवन में ज्ञान, सफलता तथा सुख-समृद्धि की कामना की।

पूजा के बाद महिलाओं ने परंपरागत रूप से मां की खोईछा भरी। प्रखंड के हर कोने में मां सरस्वती की आराधना का दृश्य देखने को मिला। पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर पर बज रहे मां शारदे के भजन और लोकगीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।

वहीं पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखा। पूजा के दौरान बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती, बीएओ सतीश कुमार, हथौड़ी थाना अध्यक्ष मौसम, शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, अपर थाना अध्यक्ष मुखराम सिंह, प्रवीण कुमार, प्रशिक्षु एसआई नीतीश कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, शैलेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र भ्रमण कर पूजा पंडालों का जायजा लिया।

अधिकारियों ने मां सरस्वती के दर्शन कर श्रद्धालुओं से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने की अपील की। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूती मिलती है।

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पूरे शिवाजीनगर प्रखंड में आस्था, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *