Sunday, September 14, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Enviroment

प्रखंड के भटोरा मठ पर स्थापित भगवान विष्णु के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सरकारी स्तर पर सुरक्षा में लगे चौकीदार

Share

 

प्रखंड के भटोरा मठ पर स्थापित भगवान विष्णु के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सरकारी स्तर पर सुरक्षा में लगे चौकीदार

प्रखंड के भटोरा मठ पर स्थापित भगवान विष्णु के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सरकारी स्तर पर सुरक्षा में लगे चौकीदार

प्रखंड के भटोरा मठ पर स्थापित भगवान विष्णु के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सरकारी स्तर पर सुरक्षा में लगे चौकीदार

भटोरा मठ के पोखर ऊराही के दौरान बीते दिनों मिले ऑल कालीन भगवान विष्णु की मूर्ति को ग्रामीणों ने श्री श्री 108 हरेश्वर नाथ मठ परिसर में ही भगवान विष्णु को स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू किए, प्राण प्रतिष्ठा भी दिया गया आचार्यों के द्वारा मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह मुखिया सरिता कुमारी मुखिया संजीव कुमार पासवान सरपंच अनिता कुमारी मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी नीतीश कुमार,साथ ही जब इस मूर्ति के विषय में पुरातत्व विभाग को जानकारी मिली तो दरभंगा के चंद्रधारी सिंह म्यूजियम के पदाधिकारी समस्तीपुर के जिला अधिकारी से मांग की ,कि सुरक्षा की दृष्टि से यह मूर्ति उन्हें सौंप दिया जाए ,साथ ही वहां के विशेषज्ञों ने कहा कि यह मूर्ति कर्नाटका कलाकृति का है जबकि इस मूर्ति के नीचे स्पष्ट लिखा हुआ है, कि पाल राजवंश कला कृति है ,जो भोग स्थानक विष्णु का संबंध विष्णु के दशावतार, कूर्म अवतार, के प्रतिमान के रूप में है ,कुर्म का अर्थ कच्छप से है अर्थात कच्छवाह उपजाति कूर्मवंशीय कुर्मी क्षत्रिय है, कुर्मीयों में वैष्णव एवं कच्छप को देवता मानने की परंपरा रही है, जो कालांतर में लोग भूलते जा रहे हैं, यह कथन स्थानीय लोगों विद्वानों का कहना ,यह कुर्मी समाज के लिए भगवान विष्णु के मिलना बड़े गौरव एवं सौभाग्य की बात है ,यहां के समाज एवं मंदिर के प्रबंधन कमेटी के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए ,जैसे दरवाजा सीसी कैमरा साथ ही इस व्यवस्था के निरीक्षण के लिए रोसरा अनुमंडल पुलिस इंस्पेक्टर हारुनी राम पहुंचे ,साथ ही जायजा लिया एवं दो चौकीदार जिवंत एवं रामसेवक को 24 घंटा चौकीदारी करने को कहा इस बात की पुष्टि हथौड़ी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार ने की, मंदिर की सुरक्षा के लिए दो चौकीदार लगाए गए हैं ,भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के बाद प्राण प्रतिष्ठा भी हुआ जिसके आचार्य विद नारायण झा ,प्रबंधन समिति के सदस्यों में प्रदीप कुमार, ललन मंडल ,पंकज कुमार ,सुदर्शन कुमार ,प्रवीण कुमार, राम भजन मंडल ,राज करण सिंह ,संजय कुमार ,अखिलेश, राकेश ,राजन ,माया शंकर ,बच्चन दीपक कुमार जवाहर मंडल अर्जुन साहनी कैलाश पासवान एवं अगल बगल के हजारों ग्रामीण श्रद्धालु भक्त

 शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *