S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

worldliness

पंजाब के लुधियाना में एक ही परिवार के 7 सदस्य आग लगने से झुलस कर हुई मौत मरने वाले सभी बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के बाघोपुर निवासी सुरेश सहनी परिवार शहित

Share

 

पंजाब के लुधियाना में एक ही परिवार के 7 सदस्य आग लगने से झुलस कर हुई मौत मरने वाले सभी बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के बाघोपुर निवासी सुरेश सहनी परिवार शहित

शिवाजीनगर प्रखंड के बाघोपुर गांव निवासी सुरेश सहनी परिवार के 7 लोगों की लुधियाना के झुग्गी झोपड़ी में आग लगने से झुलस कर मृत्यु हो जाने की घटना से बाघोपुर गांव में उक्त परिवार के पड़ोसियों एवं परिजनों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि लुधियाना पंजाब की समरेल डिब्बा रोड में सुरेश सहनी 20 वर्ष से सपरिवार लुधियाना पंजाब में रहकर कबाड़ी का काम कर रहे थे।

 झुग्गी झोपड़ी में 7 लोग सोए हुए थे उनका बड़ा पुत्र राजेश कुमार सहनी घटना के दिन एक दोस्त के घर पर था जिस कारण वह बाल-बाल बचा। घटना 3:00 बजे सुबह हुई उनके बड़ा पुत्र राजेश कुमार सहनी की शादी 29 अप्रैल को होने वाली थी और वह सपरिवार 25 अप्रैल को अपने घर आने वाले थे । मृतक सभी लोग बधार पंचायत के वार्ड नंबर 9 बाघोपुर सहनी टोला का रहने वाले थे जिसने एक ही परिवार के सुरेश साहनी 55 वर्ष, अरुणा देवी 52 वर्ष राखी कुमारी 15 वर्ष, मनीषा कुमारी 10 वर्ष, गीता कुमारी 5 वर्ष, चंदा कुमारी  5  वर्ष और सनी कुमार 2 वर्ष की आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। अग्निकांड में मृत 7 लोगों की दाह संस्कार पंजाब पुलिस ने सम्मान पूर्वक कर दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी गांव के तेजो सहनी को फोन पर दिया गया। परिवार की माली हालत काफी दयनीय है कबाड़ी का काम करके ही सुरेश सहनी के पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। अब राजेश कुमार सहनी कबाड़ में हाथ बठाता था। परिवार के पड़ोसी मृतक के भतीजा प्रदीप सहनी मृतक के भाभी मिथलेश सहनी  मृतक के चाची कन्या देवी, वार्ड सदस्य रंजीत सहनी , अरुण कुमार सहनी, पूर्व उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र कुमार चौधरी मुखिया चंदन देवी आदि ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार वालों ढाढस बढया। 

जानकारी पर पहुंचे अंचलाधिकारी अरुण सक्सेना राजस्व पदाधिकारी प्रिया आयणी राजस्व कर्मचारी कपिल देव झा पंचायत सचिव अनिल मिश्र सहित अन्य लोग उन्होंने परिवार के लोगों से मिलकर सरकारी सहायता का आश्वासन दिया और परिवार को ढांढस बंधाया।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *