प्रखंड मुख्यालय मनरेगा सभागार में शुक्रवार को आशा दिवस को लेकर सभी आशा कार्यकर्ताओं के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बाबत स्वास्थ्य प्रबंधक सह प्रभारि बी सी एम अमानुल्लाह ने बताया कि बैठक में सभी आशा कार्यकर्ताओं के साथ आयुष्मान भारत पर चर्चा किया गया, लाभार्थी को कैसे कार्ड बनाना है, लाभार्थी को अपने निकितत्तम पंचायत सहायक के पास मोगोलाइज कर के भेजना सुनिश्चित करें।
आर आई के बारे में बताया गया। नियमित टीकाकरण के बारे में बताया गया है। कॉमन सर्विस सेंटर हर गांव में है उसके बारे में बताया गया। जिसमें सर्विस हुआ दीयूलिस्ट करने की आदेश दिया गया। डिलीवरी के टाइम लाभार्थी से भुगतान संबंधित आधार कार्ड, बैंक पासबुक ऐ एम सी कार्ड उसी वक्त ससमय जमा किया जाय ताकि लाभार्थी को भुगतान करने में दिक्कतें नहीं होगी। वही बताया गया है कि शुक्रवार एवं शनिवार को इस बैठक का आयोजन किया जाना है। शुक्रवार को दो आशा फैसिलिटी के अंदर 65 आशा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गणेश पंजियार एवं सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह