S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Bihar

आशा एवं आशा फैसीलेटर ने अपने बच्चों और पति के लिए शिवाजीनगर पीएचसी पर ही सभी खाना बना कर खाएं

Share

शिवाजीनगर पीएचसी में कोषाध्यक्ष कमल सिन्हा के आवाहन पर काफी संख्या में आशा एवं आशा फैसीलेटर उपस्थित हुए सभी कार्यकर्ताओं मिलकर अपनी मांगो के लिए जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य संबंधित इमरजेंसी सेवा छोड़ सभी कार्य को थप कीया ।

आशा एवं आशा फैंसीलेटर ने अपने बच्चों और पति के लिए    शिवाजीनगर पीएचसी पर ही सभी खाना बना कर खाएं

एवं कमल सिन्हा ममता मिश्रा शशिकला कुमारी कामिनी कुमारी द्वारा बताया गया कि जब तक हमारी 9 सूत्री मांगे सरकार मानेगी नहीं तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे, कमल सिन्हा अपने उपस्थित सभी आशा कार्यकर्ता फैसीलेटर एवं के द्वारा phc पर ही भोजन के लिए खाना बनाया और वही सभी आशा कार्यकर्ता एवं उनके बच्चे,पति के साथ मिलकर खाना खाए और उनके द्वारा कहा गया कि पूरे परिवार मिलकर जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक पूरे परिवार के साथ यही रहेंगे यही खाना-पीना खाएंगे

Also Read : IND vs WI : पहले वनडे मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की

उपस्थित कमल सिन्हा संगम कुमारी फुल कुमारी नीलम शर्मा प्रतिभा कुमारी बिना मंडल दीपाला मनका झमेली देवी रूबी देवी अनीता देवी नीलम देवी शांति देवी किशन देवी रीता कुमारी सुनीता कुमारी आशा कुमारी कामिनी कुमारी रूपा कुमारी इत्यादि सेकरो आशा उपस्थित थे।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *