सड़का पर बना गढ्ढा लोगों को आने जाने में होती है परेशानी,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत बंधार पंचायत के वार्ड 4 स्थित ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर के समीप सड़क पर बनी गढ्ढा से लोगो को आने जाने में होती है परेशानी। कभी भी बड़ी घटना घटित होने की बनी रहती है आशंका। जिससे लगभग दर्जनों लोगों को आने जाने में परेशानी होती है । गढ्ढा इस कदर बना हुआ है की बाइक एवं पैदल जाने आने में लोग कतरा रहे है । बांध के पास ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर होने के कारण पूरे दिन लोगो का आना जाना लगा रहता है। एक सप्ताह से ऊपर से बना हुआ है गढ्ढा,लेकिन कोई भी इस तरफ़ ध्यान नहीं दिया।लोगो को आपातकालीन स्थिति में भी बांध पर ही जाकर गाड़ी पकड़ना पड़ेगा।वही नरेश झा के घर से लेकर रामबाबू चौधरी के घर तक एवं मांगनू झा के घर से स्वर्गीय उपेंद्र नारायण चौधरी के घर तक जाने वाली सड़क पर बिना सिलापट्ट के ही पूर्व वार्ड सदस्य के द्वारा आधा अधूरा काम कर छोड़ दिया गया है। इस सड़क को दो फेज में बनाया जाना था। पहली फेज में सोलिंग लगाना था। एवं वही दूसरे फेज में सीमेंट वाले ईट से खरंजा करना था। सड़क निर्माण हो जाने से लगभग दर्जनों भर परिवार को आने-जाने में सहूलियत होती। सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों को होती है काफी परेशानी। खास तौर पर बरसात के समय में लोग घर से बाहर निकलने में भी कतराते हैं।
स्थानीय लोग उमेश झा, केशव झा, मग्नू झा, राम परीक्षण झा, अवधेश झा,मोद नारायण ठाकुर, विजय चौधरी रंजित चौधरी,नंद किशोर यादव, रामजगर यादव, शियाराम यादव ने कहा की पूर्व वार्ड सदस्य के द्वारा तीन से चार साल बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण आधा अधूरा करके छोड़ दिया गया है। जिसके कारण आने जाने में परेशानी होती है। लगभग लाखों की लागत से बनाई जाने वाली सड़क अभी भी है आधा अधूरा। ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर के सामने वाली सड़क में बीच में बना है बड़ा सा गढ्ढा। हमेशा हादसा का बना रहता है आशंका।
शिवाजीनगर बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर पूर्व वार्ड सदस्य से बात कर जल्द ही काम कराया जाएगा। जल्द काम नहीं करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।