Sunday, October 26, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Social

जन संवाद कार्यक्रम में जिला अधिकारी छोड़ ,पहुंचे जिला के सभी विभाग अध्यक्ष

Share

प्रखंड के बालीपुर मध्य विद्यालय एवं डुमरा मोहन के शिवाजी नगर मध्य विद्यालय के प्रांगण में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया सवेरे 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक का कार्यक्रम बालीपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुआ मध्यान 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक मध्य विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी एडीएम सिविल सर्जन डीपीओ एसडीओ सभी पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया

  • जन संवाद कार्यक्रम में जिला अधिकारी छोड़ ,पहुंचे जिला के सभी विभाग अध्यक्ष
  • जन संवाद कार्यक्रम में जिला अधिकारी छोड़ ,पहुंचे जिला के सभी विभाग अध्यक्ष
  • जन संवाद कार्यक्रम में जिला अधिकारी छोड़ ,पहुंचे जिला के सभी विभाग अध्यक्ष



कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी अखिलेश कुमार सिंह ने किया सबों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी क्रम में मुख्य बात सामने जो उभर कर आई खासकर छात्रों के लिए जो छात्र इंटरमीडिएट कर चुके हैं हुए निबंध कर ले 2 साल तक₹1000 प्रति माह मिलेगा यह रुपया रोजगार की तलाश तक के लिए दिया जाता है दूसरी बात प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जो स्वास्थ्य कार्ड बनता है जिन व्यक्तियों को किसी कारणवश नहीं बना है वह कार्ड अबराज सरकार अपने बूते वही सुविधा ऑन 5 लाख तक का बीमा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड बना कर देता है कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई कि अब किसी भी प्रकार की लाभ लेने या उपकरण खरीदने पर जो छूट मिलती है सारे कार्यों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है बाल विकास परियोजना में गोद भराई एवं प्रासन्न मेला पर विशेष चर्चा की गई

खाद्य आपूर्ति विभाग में नाम जोड़ने एवं नाम हटाने पर भी विशेष चर्चा हुई बलीपुर में चार पंचायत का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से मथुरापुर रहाटोली भटोरा बलीपुर, शिवाजीनगर में डुमरा मोहन रजौर रामभद्रपुर शंकरपुर बंधार कुल मिलाकर 8 पंचायत का जन संवाद हुआ जिलाधिकारी की नहीं पहुंचने पर जनता में निराशा की भावना हुई ‌ जिलाधिकारी आते तो जनता अपना शिकवा शिकायत करते मौके पर रजौर रामभद्रपुर के मुखिया एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, मुखिया सुनैना देवी ,विभा देवी ,चंदन देवी, आरती देवी ,सरिता कुमारी,प्रेम सहनी,भारत सिंह,नटवर राय,संजीव कुमार पासवान,। समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, राजेश कुमार, राम पुकार मंडल, जिला एवं अनुमंडल प्रखंड के पदाधिकारी एडीएम अजय कुमार तिवारी, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह,डीपीओ आईसीडीएस अलका आम्रपाली ,डीपीआरओ विष्णु देव मंडल , ए डी एस एस आकाश कुमार,असिस्टेंट डायरेक्टर उद्यान प्रशांत कुमार ,सिविल सर्जन डॉक्टर एस के सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा मोहम्मद मुस्तकीम ,डीसीएलआर रोसड़ाअमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण ,अंचलाधिकारी प्रिया आर्यनी, शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर गणेश पंजियार ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका ,खाध आपूर्ति पदाधिकारी नूरजहां, मनरेगा पदाधिकारी रजनीश कुमार, रोसरा अनुमंडल पथ निर्माण विभाग सहायक अभियंता अखिलेश कुमार सिंह, बिजली विभाग जेई जितेंद्र कुमार, खाध आपूर्ति मैनेजर जितेंद्र कुमार, बालमुकुंद सिंह एवं सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मी। पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था थी हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनूराय शिवाजीनगर ओपी अध्यक्ष छोटेलाल सिंह अपने दलबल के साथ मौजूद थे

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *