प्रखंड के हथौरी थाना अंतर्गत परशुराम गांव में मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार को शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई।अध्यक्षता सीओ प्रिया आर्यनी और अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए अंचल अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्ति पूर्वक पर्व मनाए जाने की अपील की।उन्होंने कहा की शांति पूर्वक पर्व सम्पन्न हो इसके लिए आप सभी की सहयोग की जरुरत है।मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के साथ शांति का पैगाम देने वाला पर्व है।अपर थानाध्यक्ष ने कहा की ताजिया निकलने के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी।
इस पर्व को शांति पूर्वक मनाने और जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।ताजिया तय मार्ग से ही निकाला जाएगा।थानाध्यक्ष ने आपसी सद्भाव के साथ पर्व को संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की।उन्होंने कहा की कोई परेशानी दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।पर्व के दौरान आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।पकड़े जाने पर उपद्रवी तत्वों पर कड़ी कारवाई की जाएगी
मौके पर मोहम्मद आजम खान, मोहम्मद अलाउद्दीन, फूल मोहम्मद, रोजाई मोहम्मद, शमशेर मोहम्मद, मोहम्मद अंजाउल अन्य
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह