S News85

राष्ट्रीय पोषण माह के गोद भराई कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र संख्या62 एवं 146 में प्रवेश उत्सव,  गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Snews85

Share

राष्ट्रीय पोषण माह के गोद भराई कार्यक्रम में शामिल सीडीपीओ व अन्य ,आंगनबाड़ी केंद्र संख्या62 एवं 146 में प्रवेश उत्सव,  गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय पोषण माह के गोद भराई कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र संख्या62 एवं 146 में प्रवेश उत्सव,  गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रखंड में राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर डुमरा मोहन पंचायत भवन एवं रजौर रामभद्रपुर पंचायत भवन केंद्र संख्या 62 एवं 146 के परिसर में पंचायत अंतर्गत सभी सेविकाओ एवं महिला पर्यवेक्षिका सोनम प्रिया के द्वारा विशेष अन्नप्राशन, प्रवेश उत्सव, गोद भराई के साथ-साथ मेरा माटी मेरा देश थीम पर आधारित कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में कन्या जन्मोत्सव ,गर्भवती महिलाओं को गोद भराई, प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें , महिला ने पुलिस को पीटा शराब तस्कर को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस

जिसका उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका एवं स्थानीय मुखिया सुनैना देवी, मुखिया रामचंद्र सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेविका बेला सिन्हा, चंद्र रेखा कुमारी, कोमल कुमारी, आरती कुमारी, अनिता कुमारी, रीना सिन्हा आदि शामिल थे।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version