S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

शिवाजीनगर अंचल के बड़ा बाबू विश्वनाथ प्रसाद को भावभीनी विदाई

Share

शिवाजीनगर, [06-07-2025]: शिवाजीनगर अंचल के बड़ा बाबू विश्वनाथ प्रसाद के जिला नजारत प्रशाखा में स्थानांतरण के उपलक्ष्य में शनिवार को अंचल परिसर में एक भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंचल अधिकारी (सीओ) वीणा भारती और समस्त अंचल कर्मियों ने उन्हें पारंपरिक पाग, चादर, माला एवं अंग वस्त्र भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

सीओ ने कार्यकुशलता की सराहना की

शिवाजीनगर अंचल के बड़ा बाबू विश्वनाथ प्रसाद को भावभीनी विदाई

समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीओ वीणा भारती ने कहा कि “विश्वनाथ प्रसाद जी ने अपनी कार्यकुशलता, ईमानदारी और सहयोगी व्यवहार से सभी का दिल जीता है। उन्होंने अंचल के कार्यों को सरल, सहज और समयबद्ध तरीके से निपटाकर कर्मचारियों व जनता के बीच एक मिसाल पेश की है।”

सहकर्मियों ने याद किए साथ बिताए पल

इस मौके पर अंचल नाजिर ध्रुप कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक संगीता कुमारी, वरीय लिपिक विकास कुमार, राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार, राकेश रोशन मिश्रा, अर्जुन कुमार, साकेत रमन, सुधाकर, रवि कुमार गुप्ता, अंचल अमीन राकेश कुमार, सुनीता कुमारी, विपिन कुमार, मनीष कुमार सहित समस्त अंचल कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने बड़ा बाबू के साथ बिताए यादगार पलों को याद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

“शिवाजीनगर अंचल मेरा परिवार है” – विश्वनाथ प्रसाद

शिवाजीनगर अंचल के बड़ा बाबू विश्वनाथ प्रसाद को भावभीनी विदाई

समारोह के अंत में विश्वनाथ प्रसाद ने भावुक होकर कहा कि “शिवाजीनगर अंचल मेरे लिए एक परिवार के समान रहा है। यहाँ के सहयोग और आत्मीयता को मैं जीवनभर नहीं भूल पाऊँगा।” उन्होंने सभी सहकर्मियों और अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस तरह, एक भावपूर्ण विदाई समारोह में विश्वनाथ प्रसाद को उनके नए पद पर शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *