S News85

बल्लीपुर में जीविका और पशुपालन विभाग का बड़ा कदम: जागरूकता शिविर में 250 किसानों को मिली पशु स्वास्थ्य की जानकारी

बल्लीपुर में जीविका और पशुपालन विभाग का बड़ा कदम: जागरूकता शिविर में 250 किसानों को मिली पशु स्वास्थ्य की जानकारी

Share

शिवाजीनगर (समस्तीपुर): ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पशुपालकों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से बुधवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई। प्रखंड की बल्लीपुर पंचायत स्थित पेटिया गाछी में जीविका और पशुपालन निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन हुआ।

इस शिविर में लगभग 250 किसानों ने भाग लिया, जहाँ उन्हें न केवल पशुओं के बेहतर रखरखाव की जानकारी दी गई, बल्कि विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श और दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।

मिथिला की परंपरा से हुआ अतिथियों का स्वागत

कार्यक्रम की शुरुआत बेहद गरिमामय रही। मुख्य अतिथियों का स्वागत मिथिला की पारंपरिक संस्कृति के अनुसार चादर, पाग और माला पहनाकर किया गया। इस सांस्कृतिक स्वागत ने कार्यक्रम के माहौल को और भी खास बना दिया।

विशेषज्ञों ने दिए पशुपालन के ‘सक्सेस मंत्र’

शिविर में पहुंचे पशु चिकित्सकों ने किसानों को पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रमुख चर्चा इन विषयों पर रही:

बल्लीपुर में जीविका और पशुपालन विभाग का बड़ा कदम: जागरूकता शिविर में 250 किसानों को मिली पशु स्वास्थ्य की जानकारी

“पशुधन है ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़”

शिविर को संबोधित करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका) नीतू कुमारी ने कहा:

“पशुधन हमारे ग्रामीण समाज की आर्थिक रीढ़ है। जीविका का लक्ष्य है कि किसानों को नवीनतम तकनीकों से लैस किया जाए ताकि उनकी आय में स्थायी वृद्धि हो सके।”

वहीं, जिला पशुधन प्रबंधक अभिषेक कुमार ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि इस तरह के शिविर जिले के सभी प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जाएंगे, ताकि वैज्ञानिक पशुपालन को हर किसान के दरवाजे तक पहुँचाया जा सके।

मौके पर ही हुआ पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण

शिविर में शिवाजीनगर के पशु चिकित्सा पदाधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद और मोबाइल वेटनरी ऑफिसर डॉ. श्याम किशोर ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों के पशुओं की जांच की और दवाएं वितरित कीं।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति: इस अवसर पर जिला कार्यालय से अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, मो. आलमगीर, वीरेंद्र कुमार प्रसाद, गौरव किशोर, प्रतिभा कुमारी, अबिता कुमारी, कुंदन मिश्रा, संजय मंडल, रविंद्र कुमार सहनी और सीताराम मंडल बलवीर समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

किसानों ने जताई खुशी

शिविर का लाभ उठाने आए किसानों ने इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि गांव स्तर पर ऐसे आयोजनों से उन्हें डॉक्टरों से सीधे बात करने का मौका मिलता है, जिससे पशुओं की देखभाल में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं।


Exit mobile version