बहादुरपुर में सोनेलाल मंडल की याद में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।
शिवाजीनगर (संपर्क सूत्र)। शिवाजीनगर प्रखंड के बल्लीपुर पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर गांव में स्वर्गीय सोनेलाल मंडल की स्मृति में उनके सुपुत्रों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक वीरेंद्र पासवान और प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

गांव के 100 से ज्यादा लोग, महिलाएं, पुरुष और बच्चे, इस स्वास्थ्य शिविर में जुटे। उन्होंने चिकित्सकीय सेवाओं का भरपूर लाभ उठाया। विधायक वीरेंद्र पासवान ने कहा, “स्वस्थ रहने के लिए खाने-पीने में संयम जरूरी है।” उन्होंने यह भी जोड़ा, “आजकल इलाज की कीमत आसमान छू रही है। लेकिन यदि हम सतर्क रहें, तो डॉक्टर की शरण में जाने की नौबत कम आएगी।”
प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने स्वास्थ्य की अहमियत को रौशन किया। उन्होंने कहा, “क्या स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन है? अपने शरीर का ख्याल रखो, तभी सुखी जीवन का मजा लूट सकोगे!”

कार्यक्रम में एडीएम ललित बाबू और दिलीप कुमार सिंह को फूलों की माला और गमछा देकर सम्मानित किया गया। विधायक, डॉक्टर और बीडीओ को चरखा भेंट किए गए। क्या यह सम्मान उनके प्रयासों का सच्चा प्रतीक नहीं?
शिविर में डॉक्टर संतोष और अरविंद ने मरीजों की जांच की। क्या आपकी सेहत भी ऐसी ही जांच की मांग करती है? समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अशोक कुमार, बालमुकुंद, राम शंकर, राज नारायण, अभिषेक और कई ग्रामीण भी वहां मौजूद थे।

ग्रामीणों की भीड़ स्वास्थ्य शिविर में उमड़ पड़ी। उनकी सराहना ने आयोजन को रौनक दी। आयोजकों ने वादा किया, “हम ऐसे जनसेवा कार्यों को हमेशा जारी रखेंगे!”
REad more :- “26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का जश्न: शिवाजीनगर में देशभक्ति की लहर, क्या आपने इसे महसूस किया?”