Bihar Board 12th Result 2024 : बिहार बोर्ड ने 12वी का रिजल्ट जारी कर दिया है ,यहाँ से डायरेक्ट चेक कर पायेंगे परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in
BSEB 12th Result 2024 Live : बिहार बोर्ड ने 12वी का रिजल्ट आज यानी शनिवार कों दोपहर के 1:30 बजे बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in जारी कर दिया है बता दें कि 12th का परीक्षा 1 फ़रवरी से 12 फ़रवरी तक आयोजित किया गया था जिसमें क़रीब 13 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुआ था जिसमें 87 फ़ीसदी विद्यार्थी सफल हुए । बात की जाय स्ट्रीम वाईज तो आर्ट्स में 86.15 फ़ीसदी , कॉमर्स में 94.88 फ़ीसदी वही साइंस में 87.7 फ़ीसदी रिजल्ट रहा ।
विद्यार्थी अपना परिणाम एसे चेक करे—
•सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना होगा
•biharboardonline.bihar.gov.in ,results.biharboardonline.com
•उसके बाद 12th result 2024 पर क्लिक करना होगा
•उसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें विद्यार्थी अपना रोल कोड , रॉल क्रमांक डालकर परिणाम चेक कर पायेंगे