S News85

भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर बूथ सशक्तिकरण बैठक का आयोजन किया

भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर बूथ सशक्तिकरण बैठक का आयोजन किया

Share

शिवाजीनगर, [07/07/2025]: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर शिवाजीनगर प्रखंड के रानीपरती और जाखर धरमपुर पंचायत में बूथ सशक्तिकरण बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।

पारंपरिक तरीके से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

मिथिला परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को पारंपरिक गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार बबली और पूर्वी मंडल अध्यक्ष ललित कुमार झा ने की।

बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर जोर

प्रदेश कार्यालय पटना से आए बूथ प्रशिक्षण प्रभारी अजीत कुमार ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और आगामी चुनावों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के जीवन आदर्शों को याद करते हुए कार्यकर्ताओं से उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

इन लोगों ने लिया भाग

भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर बूथ सशक्तिकरण बैठक का आयोजन किया

कार्यक्रम में आईटी सेल सह मीडिया प्रभारी नवीन कुमार सिंह, भाजपा महामंत्री शंभू झा, करियन पंचायत अध्यक्ष श्रवण झा, रमाकांत सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष मनीषा कुमारी और युवा मोर्चा अध्यक्ष माधव झा सहित दोनों मंडलों के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में खासा उत्साह दिखाया।

Exit mobile version