S News85

करियन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई, बलिदान को किया नमन

करियन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई, बलिदान को किया नमन

Share

शिवाजीनगर (बिहार) – भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को शिवाजीनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस मनाया। कार्यक्रमों में उनके राष्ट्रहित में किए गए योगदान को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

विभिन्न पंचायतों में आयोजित हुए कार्यक्रम

“एक देश, एक विधान, एक निशान” के सिद्धांत को याद किया

करियन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई, बलिदान को किया नमन

कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि “डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने ‘एक देश, एक विधान, एक निशान’ के सिद्धांत को स्थापित कर भारत को नई दिशा दी।”

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग

इस अवसर पर भाजपा आईटी सेल व मीडिया प्रभारी नवीन कुमार सिंह, माधव झा, शंभू झा, सरवन झा, दिनेश कुमार गोलू, श्रवण कुमार, अंबेगा झा, मुर्ती कमती, दुबो कमती, बाबू नारायण झा, धनंजय झा, अमरेंद्र, शैलेंद्र, शंकर, सुमन, अनील झा, मंडल प्रभारी संतोष कुमार राय, संजीव शर्मा, रिंकू कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहने और भाजपा संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

Exit mobile version