लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत दसौत पंचायत मे कार्यक्रम को फीता काटकर प्रखंड प्रमुख ने उद्घाटन किया

Share

प्रखंड के दसौत पंचायत मे लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार ने फीता काटकर का शुभारंभ उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कचरा  प्रबंधन कार्य होने से पूरा  पंचायत स्वच्छ हो जायेगा। कचरा प्रबंधन होने से गांव मे मच्छर, मक्खी,कीटाणु से लोगो को निजात मिलेगी।

16  वार्डो मे ई रिक्शा ठेला, गिला कचडा सूखा कपडा  के लिए तीन पहिया ठेला  युक्त बडा ठेला डस्टबिन, बडा बाल्टी युक्त डस्टबिन, हेल्मट,जूता,मास्क आदि  वितरित किया गया है। इस कार्य की सफलता के लिए 36 स्वच्छता कर्मियो की नियोजन मानदेय पर किया गया है। इस कार्य की शुरुआत होने से दसौत पंचायत चका चक हो जाएगे। मौके पर मुखिया नटवर कुमार राय उर्फ पप्पु राय, राम नाथ राय, मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह, मुखिया राम चन्द्र सिंह, मुखिया अशर्फी सहनी, सरपंच महेश्वर कमती, संजय कुमार  सहनी,पंचायत सचिव राजकुमार राय,विकास कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, राम पुकार मंडल, विश्वनाथ राय, स्वच्छता प्रवेछक जय  कात राय, प्रखंड वार कर्मी रामाकांत राय, सीता राम राय, सुरेश मंडल, रामचंद्र मंडल, सीताराम मंडल, विजय कुमार, अमरेश कुमार,रंजीत कुमार राय,अजित कुमार सिंह, ललित कुमार सिंह, शिव चन्द्र यादव, घनश्याम साह,कृष्ण कुमार राय, वार्ड सदस्य राम सोहन राय, षिकार  शर्मा, राकेश राय, अरूण कुमार राय, अर्चना देवी, श्याम सुन्दर यादव, महा देवी,मोहन राय,बिजय कृष्ण राय, कन्हैया राय, भोला झा,शिवजी राय,वेतन राय सहित अन्य ग्रामीणो ने भाग लिया।

शिवनगर अलीपुर एस न्यूज़ सूर्य कुमार सिंह

Leave a Comment