9 साल की तबाही- बर्बादी के खिलाफ धरना- प्रदर्शन में महागठबंधन नेताओं ने मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला

Share

प्रखंड कार्यालय परिसर में जाति आधारित जनगणना कराने, महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग के विरूद्ध, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने, दलित- गरीबों की खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश पर रोक लगाने एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल शिवाजी नगर प्रखण्ड मुख्यालय परिसर पर जोरदार प्रदर्शन के बाद धरना पर बैठ गये।

9 साल की तबाही- बर्बादी के खिलाफ धरना- प्रदर्शन में महागठबंधन नेताओं ने मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला

महागठबंधन दलों क्रमशः राजद, जदयू, कांग्रेस, भाकपा माले, भाकपा, माकपा के कार्यकर्ताओं ने झंडे, बैनर, फेसटून लिये जुलूस निकाला। “9 साल जनता के तबाही-बर्बादी का कौन है जिम्मेवार – भाजपा के मोदी सरकार”, “बढ़ते महंगाई- बेरोजगारी पर रोक लगाओ”, “संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग बंद करो”, “उन्माद-उत्पात की राजनीति बंद करो” आदि नारे लगाते हुए कार्यकर्ता प्रखण्ड मुख्यालय परिसर पर जमकर प्रदर्शन किया।

👉प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये। धरना की अध्यक्षता जदयू के किशोरी प्रसाद सिंह, सीपीआई के रामसागर सिंह,कांग्रेस के नंद कुमार चौधरी,राजद के धूरन यादव, राम सोगारथ सिंह, ने संयुक्त रूप से किया।

कांग्रेस नेता कन्हैया चौधरी , कांग्रेसी नेता अजीत कुमार सिंह सुशील कुमार सिंह, राजाराम मंडल ,महेश प्रसाद यादव , राजीव कुमार ,अरविंद कुमार यादव ,शत्रुघन यादव ,रामबाबू कुमार समेत अन्य दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।
अंत में महागठबंधन दलों के नेताओं ने 7 सूत्री मांग पत्र बीडीओ हरि ओम शरण को सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment