भानपुर गांव में 191 किसानों के बीच बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित कर बोनस वितरण किया गया।

Share
  • भानपुर गांव में 191 किसानों के बीच बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित कर बोनस वितरण किया गया।
  • भानपुर गांव में 191 किसानों के बीच बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित कर बोनस वितरण किया गया।

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत भानपुर गांव में भानपुर दुग्ध सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा 191 किसानों के बीच बोनस वितरण किया गया। समिति के द्वारा किसानों के बीच दूध, पंखा, दवा एवं विधवा महिलाओं को सारी वितरण किया गया। मिथिला सुधा दुग्ध शीतकरण केंद्र के प्रबंधक राजेश कुमार सिंहा एवं अन्य को समिति की ओर से पाग, चादर, माला देकर सम्मानित किया गया। बोनस वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक राजेश कुमार सिंहा ने कहा भानपुर सहयोग समिति में 3 हजार लीटर से भी अधिक प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन होती है। उन्होंने कहा किसान अपना दूध इस समिति में ही दे ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिलेगा और फैट एवं एस एन एफ के अनुसार मूल्य भी मिलेगी। उन्होंने कहा दुधारू पशु मे थनैला की समस्या अधिक होती है इसके लिए सावधानी बरतें पशु किसान। उन्होंने कहा गला घोटू, खुर पक्का एवं गर्भपात जैसी बीमारी के लिए टीकाकरण समय पर करण करावें किसान। मौके पर सोनू कुमार, राज नारायण, सत्य नारायण ,अध्यक्ष जय नारायण यादव, सचिव दया शंकर यादव, माया शंकर यादव ,रामचंद्र मंडल ,राजेंद्र मंडल, रामकिशोर मंडल, महेश राय, जय राम राय,सोनू यादव, सतन यादव, रमेश प्रसाद सिंह ,बैजू राय, प्रमोद राय, इन्द्र कान्त राय, भोला साहु, राम किशुन मंडल ,भगवत मंडल, गंगाराम मंडल, दानी मंडल , नुनू मंडल , सीता शर्मा, भागवत मंडल , प्रमोद राय,दिलीप मंडल, फेकू मंडल, बच्चा बाबू यादव, महावीर मंडल सहित अन्य दुग्ध किसानों ने भाग लिया।

Leave a Comment