S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Sports

चेन्नई पांचवी बार बनी IPL चैंपियन “आंबती रायडू ने किया बड़ा ऐलान

Share

IPL 2023 के फाइनल मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में 28 मई को खेला जाना था पर बारिश के कारण से 29 मई को खेला गया जिसमे गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाया दूसरे पारी में बारिश के वजह से 15 ओवर में 170 रन बनाने के लिए चेन्नई को लक्ष्य मिला ।

चेनन्नी को आखरी ओवर में 13 रन बनाना था जिसमे शिवम 4 बॉल खेल चुके थे और मात्र 3 रन ही बना पाया था उसके बाद जडेजा ने आखरी के 2 बॉल पर 1 छक्का और 1 चौका लगाकर चेन्नई को IPL का ट्रॉफी लगातार पांचवे बार दिलाया मैच खत्म होने के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया मानो की कोई त्योहार है,इधर आंबाती रायडू ने बड़ा एलान कर दिया ।

आंबती रायडू ने क्या कहा ?

चेन्नई पांचवी बार बनी IPL चैंपियन "आंबती रायडू ने किया बड़ा ऐलान

आंबती रायडू ने IPL का आखिरी मैच खेला उन्होंने अपने सन्यास वाले मैच अपना काम कर दिया था 8 बॉल पर 19 रन बनाया वो उस समय रन बनाएं जब चेन्नई को रन की जरूरत थी अपने सन्यास को लेकर क्या कहा आंबती रायडू“यह एक फेयरीटेल का अंत है. मैं इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकता था. मैं भाग्यशाली हूं कि वास्तव में महान टीम की ओर से खेला हूं. मैं जीवन भर इन लम्हों को याद कर मुस्कुरा सकता हूं. यह अविश्वसनीय है. यह जीत कुछ ऐसी है जिसे मैं अपने पूरे जीवन के लिए याद रखूंगा. पिछले 30 सालों में मैं कड़ी मेहनत करके खुश हूं. मैं इस पल के लिए अपने परिवार और अपने पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं, उनके बिना मैं आज यहां नहीं होता.”

धोनी आंबती रायडू को बधाई देते हुए कहा ।

“अंबाती रायडू की खास बात ये है कि जब वो मैदान पर होते हैं तो हमेशा अपना 100 परसेंट देते हैं. मैं इंडिया A के दौरे के बाद से लंबे समय से उनके साथ खेल रहा हूं. रायडू ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्पिन और फास्ट बॉलिंग दोनों को अच्छा खेल सकते हैं. यह वास्तव में कुछ खास है. मुझे लगा कि वह आज वास्तव में कुछ खास करेंगे. मुझे आशा है कि वह अपने जीवन के अगले चरण का आनंद लेंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *