शिवाजीनगर में अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता, सीओ वीणा भारती ने वितरित किए 20 हजार रुपये के चेक
शिवाजीनगर प्रखंड के शंकरपुर पंचायत क्षेत्र में हाल ही में आग से प्रभावित परिवारों को सरकारी सहायता राशि का चेक वितरित किया गया। सर्किल ऑफिसर (सीओ) वीणा भारती ने गुरुवार को शंकरपुर पंचायत के औरा गांव और डुमरा मोहन पंचायत के नरसिंहा गांव में चार अग्निपीड़ित परिवारों को प्रत्येक को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।
आग से तबाही, फिर सहायता का सहारा
गत दो महीनों में शंकरपुर पंचायत के आठ परिवारों के घर आग की चपेट में आकर जल गए थे। इस घटना के बाद प्रशासन ने प्रभावितों को राहत देने का फैसला किया। सीओ वीणा भारती ने बताया कि “सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता राशि दी गई है। इससे उन्हें अपना जीवन पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी।”
इन परिवारों को मिली सहायता
सहायता राशि पाने वालों में औरा गांव के परमानंद माझी, प्रदीप माझी, सरोज मांझी और नरसिंहा गांव के त्रिवेणी मंडल शामिल हैं। इन परिवारों ने आग में अपना सामान और आवास खो दिया था।
मुखिया ने की प्रशासन की सराहना
इस मौके पर पंचायत की मुखिया विभा कुमारी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि “प्रशासन का यह कदम पीड़ितों के लिए वरदान साबित होगा। हम स्थानीय स्तर पर भी उनकी मदद के लिए प्रयासरत हैं।”
आगे की योजना
सीओ ने बताया कि शेष प्रभावित परिवारों का आकलन भी जारी है और शीघ्र ही उन्हें भी सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, अग्नि सुरक्षा को लेकर गांवों में जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है।
Read more :- शिवाजी नगर प्रखंड के औरा गांव में भीषण अग्निकांड, आठ घर जलकर राख