बलिया के टीम ने 33 रनों से सातवीं नॉकआउट मैच बल्लीपुर टीम को हराया।
प्रखंड अंतर्गत इंटर प्लस डिग्री कॉलेज मैदान शिवाजीनगर में राम लखन सिंह सह गजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति होंडा एसपी 125 क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवीं नॉकआउट मैच एमएससीसी बलिया एवं बल्लीपुर के बीच खेला गया। अंपायर गुंजन सिंह ने टॉस का सिक्का उछाला तब बल्लीपुर की टीम ने टॉस जीतकर कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। बलिया टीम को पहले बैटिंग करने का मौका दिया। बलिया टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेल कर 9 विकेट गमाते हुए 178 रनों की लक्ष्य दी। जवाब में उतरी बल्लीपुर की टीम ने 20 ओवर खेल कर 7 विकेट गामा कर 145 रन ही बना पाई। बालीपुर की टीम इस तरह 33 रनों से पीछे रही। इस तरह बलिया के टीम ने 33 रनों से सातवीं नॉकआउट मैच जीतकर अपने नाम किया। । इस मैच की मैन ऑफ द मैच बलिया के खिलाड़ी विकास पटेल को दिया गया। बालीपुर टीम के कप्तान गगन झा एवं बलिया के कप्तान विकास पटेल थे। इस टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका गुंजन सिंह, मदन कुमार, थर्ड अंपायर संतोष कुमार बबली, एवं कमेंटेटर की भूमिका सतीश आनंद चौधरी, मुन्ना जी, ने संभाली।मौके पर आयोजक गुंजन सिंह, मृत्युंजय कुमार, विभाष कुमार, सतीश कुमार, नवीन सिंह, दिनेश कुमार गोलू, राकेश कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार बबली, विवेक कुमार, मुन्ना कुमार, राज नारायण सिंह, अमित कुमार, ललन कुमार, मदन कुमार शामिल थे