10 हजार से अधिक भक्तों ने किया जलाभिषेक, विभिन्न शिवालयों में देर शाम तक शिव भक्तों का सैलाव उमड़ता रहा
सावन की पहली सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी रही। सुबह-सुबह स्नान कर श्रद्धालु भक्तों ने व्रत रख भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और बेलपत्र चढ़ाया। पहली सोमवारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बंधार गांव स्थित श्री ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बल्लीपुर स्थल चौक स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, शिवाजीनगर थाना स्थित लक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर , राजौर, रामभद्रपुर , करियन, बेला, चितौडा़, दसौत, दहियार, रहियार उत्तर ,रहियार दक्षिण, भटौरा, भतही सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालियों में भक्तों का भीड़ लगी रही। प्रथम सोमवारी को ले शिवालियों की साफ सफाई तथा मंदिरों में सजावट भी की गई थी। नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी दुखहरन झा उर्फ फलाहारी बाबा ने कहा कि सुबह 5 बजे से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शाम तक जारी रहा। उन्होंने कहा कि नर्वदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पूजन रुद्राभिषेक एवं हवन कई भक्तों के द्वारा कराया गया है। इस दौरान बंंधार गांव स्थित बागमती नदी तटबंध पर श्री श्री 108 ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक को लेकर भारी भीड़ उमड़ी उमड़ पड़ी। करीब 5 हजार से अधिक भक्तों द्वारा जैली जलाभिषेक एवं पूजा पाठ किया गया। भगवान भोलेनाथ को धतूरा, बेलपत्र, फुल, भांग, दूध, घी से भक्तों ने जलाभिषेक किया। हर कोई भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उन्हें उनकी प्रिय वास्तु चढ़कर आशीर्वाद लेना चाहता था।