S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

EducationSamastipur

शिवाजी नगर के रमौल प्रखंड में मध्य विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया तिथि भोज

Share

शिवाजी नगर, 6 मार्च 2025: उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमौल, शिवाजी नगर प्रखंड में गुरुवार को बेटी के मुंडन संस्कार के उपलक्ष्य में तिथि भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक श्री श्याम सुंदर सिंह (पिता श्री गणेश प्रसाद सिंह) एवं उनकी पत्नी श्रीमती निशु सोनी ने इस धार्मिक अनुष्ठान को सामुदायिक उत्साह के साथ मनाया।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ली भागीदारी
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री रामजन्म सिंह, पूर्व बीआरपी श्री बालमुकुंद सिंह, बीपीएम श्री तौसीफ आलम सहित मध्य विद्यालय रमौल के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। साथ ही, प्राथमिक विद्यालय गोसाई पोखर के प्रधानाध्यापक श्री संतोष कुमार, श्री राजेश कुमार सिंह, श्री रंजीत कुमार मंडल, आलोक कुमार, बसंत मंडल, दीपांशु मंडल और आयुष कुमार ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर आयोजकों को आशीर्वाद दिया।

शिवाजी नगर के रमौल प्रखंड में मध्य विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया तिथि भोज

“संस्कार और समाज का अटूट नाता”
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री रामजन्म सिंह ने कहा, “ऐसे आयोजन समाज में सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने का माध्यम हैं। बेटी के मुंडन संस्कार पर यह सामुदायिक भोज सामाजिक एकता का उदाहरण है।” वहीं, आयोजक श्याम सुंदर सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि “परिवार की इस खुशी को सबके साथ बांटने से आनंद दोगुना हो गया।”

शिवाजी नगर के रमौल प्रखंड में मध्य विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया तिथि भोज

सांस्कृतिक रीति-रिवाजों की झलक
तिथि भोज के दौरान पारंपरिक व्यंजनों के साथ स्थानीय संस्कृति की छाप देखने को मिली। विद्यालय परिसर को फूलों और रंगोली से सजाया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परिवार को बधाई दी।

Read More :- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजीनगर का 78वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *