S News85

श्रद्धालुओं ने नम आंखों से किया भगवान गणेश का प्रतिमा का विसर्जन

Share
श्रद्धालुओं ने नम आंखों से किया भगवान गणेश का प्रतिमा का विसर्जन
1 / 7

प्रखंड अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत पानी टंकी स्थित शिवरामा गांव में सात दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का हुआ समापन। गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना के जयघोष के साथ शनिवार को श्रद्धालुओं ने बरियाही घाट के करेह नदी में नम आंखों से गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन के क्रम में विभिन्न मार्ग पर गणेश भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। विसर्जन में शामिल महिला, पुरुष एवं बच्चे श्रद्धालु अबीर गुलाल के रंग में सरोवर रहे। मार्ग में खड़े श्रद्धालुओं के लिए लड्डू का प्रसाद वितरण करते रहे ।प्रखंड के शिवरामा गांव में गणेश भगवान की प्रतिमा को गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी। तब से भव्य पंडालों में भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना की गई। शनिवार सुबह से ही पूजा पंडालों में हवन पूजन ,पंडित संतोष झा के द्वारा किया गया। प्रतिमा विसर्जन के लिए मूर्तियों को गाड़ियों पर सजाकर विभिन्न मार्ग पर शोभायात्रा निकाली गई। विसर्जन में शामिल वीरेंद्र कुमार मंडल, संजय कुमार सिंह, रामअवतार मुखिया, अरुण कुमार मुखिया, बैजनाथ मंडल, तारा कांत शर्मा, हरेराम मंडल, लालाजी, राम बाबू,मुन्नालाल, हरे कृष्णा मंडल, बिंदेश्वर ठाकुर, त्रिवेणी शर्मा, सहित सैकड़ो श्रद्धालु विसर्जन में मौजूद थे।

Exit mobile version