अग्नेयस्त्र एवं शस्त्र पर धारित अनुज्ञप्ति का हुआ भौतिक सत्यापन

Share

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र में वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर अग्नेयस्त्र एवं शस्त्र पर धारित अनुज्ञप्ति का भौतिक सत्यापन

शनिवार के दिन शिवाजीनगर सीओ प्रिया आर्यणी एवं हथौडी़ थाना अध्यक्ष मोनू राय प्रशिक्षु एसआई राहुल कुमार ने शनयुक्त रूप से थाना क्षेत्र में 3 शास्त्रधारी के शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया है इनमें बलीपुर ग्राम पंचायत बल्लीपुर निवासी मानवेंद्र नारायण चौधरी के एक बंदूक एवं एक रिवाल्वर एवं ग्राम पंचायत बलीपुर निवासी राकेश कुमार महतो के एक बंदूक का भौतिक सत्यापन किया गया

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment