Site icon S News85

बिजली ठनका गिरने से घर के उपकरण जले, पीड़ित ने मांगा मुआवजा

Share

रानीपरती, शिवाजीनगर (बिहार) – मंगलवार रात अचानक गिरे बिजली के ठनके से रानीपरती पंचायत के वार्ड नंबर 10 के निवासी अजीत कुमार सिंह को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस घटना में उनके घर का बिजली मीटर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया, साथ ही कई कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी आग की चपेट में आ गए।

क्या-क्या हुआ नुकसान?

पीड़ित अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ठनका गिरने से निम्नलिखित सामान नष्ट हो गए:

प्रशासन से मांगी गई क्षतिपूर्ति

इस घटना के बाद अजीत कुमार सिंह ने शिवाजीनगर के सीओ वीणा भारती और जेई आकाश वर्मा को लिखित शिकायत देकर तत्काल मुआवजे की मांग की है। उन्होंने जिला विद्युत पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द नया बिजली मीटर लगाया जाए, ताकि घर में बिजली आपूर्ति बहाल हो सके।

पीड़ित ने कहा, “यह घटना हमारे लिए बड़ा आर्थिक नुकसान है। प्रशासन से निवेदन है कि इस मामले की जांच करके उचित मुआवजा दिया जाए।”

Exit mobile version