शिवाजी नगर प्रखंड के औरा गांव में भीषण अग्निकांड, आठ घर जलकर राख
शिवाजी नगर प्रखंड के शंकरपुर पंचायत स्थित औरा गांव (वार्ड-12) में एक भीषण आग की घटना ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। रविवार की देर रात अचानक लगी आग से आठ घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, विद्युत पोल पर शॉर्ट सर्किट के कारण यह अग्निकांड हुआ, जिसने तेज हवा के चलते भयावह रूप ले लिया।

कैसे फैली आग?
ग्रामीणों ने बताया कि एक घर से अचानक आग की लपटें निकलनी शुरू हुईं। तेज हवा के कारण आग पलभर में पड़ोसी घरों में फैल गई। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आठ घरों के सामान, कपड़े, अनाज और निजी वस्तुएं जलकर नष्ट हो चुके थे। पीड़ित परिवारों में पिरित परिवार, आशिक मांझी, सरोज माझी, प्रदीप माझी, पप्पू माझी, संतोष मांझी, दुकन माझी आदि शामिल हैं।
प्रशासन ने की मदद की पहल
घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी नगर के अंचलाधिकारी बीना भारती, सीओ आलोक कुमार सिंह और मुखिया विभा देवी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया और तत्काल राहत के तौर पर प्लास्टिक किट वितरित कीं। ग्रामीणों ने अधिकारियों को आवेदन देकर सरकारी सहायता की मांग की।
ग्रामीणों की चिंताएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में बिजली के तारों की खराब व्यवस्था पहले से ही जोखिम पैदा कर रही थी। उन्होंने प्रशासन से विद्युत लाइनों की मरम्मत और मुआवजे की त्वरित व्यवस्था करने की गुजारिश की। इस घटना से ग्रामीणों के सामने रहने और खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है।

आगे की कार्रवाई
प्रशासन ने घटना का सत्यापन करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों की सूची तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, ताकि शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके। इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे, जिन्होंने प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की अपील की।