Site icon S News85

30 डिसमिल सरकारी जमीन से अतिक्रमण हुआ खाली

30 डिसमिल सरकारी जमीन से अतिक्रमण हुआ खाली
Share
FacebookInstagramWhatsappTwitter

शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत करियन मोज़ा के ननदे नगर गांव में चल रहे अतिक्रमण बाद संख्या 07/2018-19 खाता 2855 खेसरा 2089 के भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने के पश्चात पुनः भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की सूचना पाए जाने पर दिनांक 23/04/2023 को रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अंचल कर्मियों की मौजूदगी में जांच किया गया था ।

30 डिसमिल सरकारी जमीन से अतिक्रमण हुआ खाली

जिसमें अनावाद बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमण पाया गया CWJC 2681/2017 परिवादी भूषण झा बिहार सरकार बनाम वगैरह के विरोध अतिक्रमण खाली कराने का मामला चल रहा था न्यायालय के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी पत्र जारी कर अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश दिया जिसके आलोक में मंगलवार के दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय नंदे नगर के समीप खेसरा नंबर 2089 में रकवा 30डीसमील अतिक्रमित भूमि को खाली कराया गया ।

30 डिसमिल सरकारी जमीन से अतिक्रमण हुआ खाली

अधिक्रमित भूमि में एस्वेस्टेस एव टाटी का चाय दुकान विजय कमती पिता गंगो कमती 320 वर्ग फीट दूसरा बाबू साहेब झा पिता स्वर्गीय राम बुझावन झा ईट एस्वेस्टेस का चाय दुकान 87.75 वर्ग फीट तीसरा राजेश पासवान पिता स्वर्गीय भोला पासवान के द्वारा ईंट,छत, एस्वेस्टेस का पक्का मकान का अंश भाग एवं टाटी का लकड़ी गोदाम खेसरा नंबर 2089 अतिक्रमण कर बनाया गया था जिसे जेसीबी के द्वारा आज अतिक्रमण मुक्त कराया गया सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात मौके पर शिवाजी नगर अंचल अधिकारी प्रिया आर्यनी रोसड़ा अंचलाधिकारी अंपाली यादव इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद हथौरी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार शिवाजी नगर ओपी अपर थानाध्यक्ष हंसराज राम एसआई विनोद कुमार रामाशीष कमती समिता स्थानीय लोग रहे मौजूद ।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version