शिवाजीनगर, समस्तीपुर (बिहार): शिवाजीनगर प्रखंड के दहियार रन्ना पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, छतौनी में शनिवार को शिक्षिका सुधा कुमारी के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर और माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
भावुक विदाई में बच्चों ने दिखाया प्यार
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में भावुक माहौल देखने को मिला। प्रधानाध्यापक दिलीप ठाकुर ने कहा कि “सुधा कुमारी एक कर्मठ, अनुशासित और बच्चों के लिए प्रेरणादायक शिक्षिका रही हैं। उनका योगदान विद्यालय हमेशा याद रखेगा।”
Read more :- शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों की नियमित उपस्थिति पर दिया गया जोर
सहकर्मियों और छात्रों ने की सराहना
इस मौके पर शिक्षक पूनम, पूनम कुमारी, मीरा कुमारी, बबलू कुमार, चंदन कुमार, भावना, उषा कुमारी पांडे के साथ-साथ अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने भी उनके कार्यकाल की सराहना की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को और भी भावनात्मक बना दिया।
सभी ने दी शुभकामनाएं
सभी ने शिक्षिका सुधा कुमारी के योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके भविष्य की सफलता की शुभकामनाएं दीं।