बहेड़ी सीएचसी में एएनएम सुधा कुमारी को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई
बहेड़ी, : बहेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शनिवार को एएनएम सुधा कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई और उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की गई।
सम्मान समारोह का आयोजन
डॉ. मणिपंजियार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एएनएम सुधा कुमारी को अंग वस्त्र और पाग भेंट कर सम्मानित किया गया। हेल्थ मैनेजर सतीश चंद्र पांडेय ने उन्हें रामचरितमानस भेंट करके उनके योगदान को सलाम किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर हेल्थ मैनेजर सतीश चंद्र पांडेय, शेखर सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, रचना पराशर, डॉ. कुमारी रिचा, कुमार चक्रवर्ती, अमरेश कुमार, इंद्रजीत कुमार सिंह, गजराज सैनी, दीपक कुमार, गौंडी शंकर, आरती कुमारी, रतन झा, बैजनाथ चौधरी, जयंत कुमार, कृष्ण मोहन राय, राजीव कुमार मिश्रा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी और एएनएम कर्मचारी उपस्थित रहे।
सेवा कार्यों की सराहना
सभी ने एएनएम सुधा कुमारी के द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उनके सहयोगियों ने भावुक क्षणों को साझा किया।
