Site icon S News85

टाटा-407 पलटने से तीन लोगों की मौत मामले में एफआईआर दर्ज, चालक समेत दो नामजद।

Share

खानपुर थाना क्षेत्र के रेबड़ा चौक पर सोमवार को टाटा-407 पलटने से तीन लोगों की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। छात्रा प्रीता की मां ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए खानपुर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें बस के चालक शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी मदन राम एवं हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव निवासी रामकुमार चौधरी को बच्ची की मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया है। आवेदन में कहा है कि सोमवार को टाटा-407 तेज गति से अनियंत्रित होकर समस्तीपुर से बहेड़ी जा रही थी। इसी क्रम में रेबड़ा चौक पर बिजली पोल एवं शिलापट को ठोकर मारते हुए गाड़ी उलट गई। जिससे उसकी बच्ची प्रीता की दबकर मौत हो गई। इसके अलावा परिवहन विभाग व सड़क निर्माण विभाग के पदाधिकारी मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंच घटना के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली। उन्होंने लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। खानपुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने बताया कि सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी भी रेबड़ा चौक पर पहुंच घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की। उन्होंने सड़क की फोटोग्राफी भी करायी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत प्रीता कुमारी की मां सोनी देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Exit mobile version