एक ही बाइक पर सवार चार युवक दुर्घटनाग्रस्त, तीन को रेफर, एक का इलाज जारी
शिवाजीनगर, – शिवाजीनगर प्रखंड के सरहिला गांव के पास गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब हुई जब ये युवक बहेरी से अपने गांव लौट रहे थे।
ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार बनी दुर्घटना का कारण
जानकारी के अनुसार, रजौर रामभद्रपुर पंचायत के रहने वाले रामकुमार, प्रेम कुमार, मोहम्मद सौदागर और चंदन कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर बहेरी से अपने गांव लौट रहे थे। सरहिला गांव के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर गिर गई। माना जा रहा है कि बाइक की अधिक गति और ओवरलोडिंग ही इस दुर्घटना का मुख्य कारण था।
तीन घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मदद कर चारों युवकों को शिवाजीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लाया। वहाँ तैनात डॉ. शशांक वर्धन ने जाँच के बाद रामकुमार, प्रेम कुमार और मोहम्मद सौदागर को गंभीर हालत में देखते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, चौथे युवक चंदन कुमार का इलाज पीएचसी में ही जारी है, क्योंकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने जताई चिंता, युवाओं से सावधानी की अपील
इस घटना से गांव में दुःख और चिंता का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने बाइक पर अधिक सवारी चढ़ाने और तेज रफ्तार को लेकर युवाओं को सतर्क रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि “ऐसी लापरवाही जानलेवा हो सकती है, इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।”