तीन से आठ आठ कक्षा की छात्र छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा प्रखंड के 125 प्राथमिक, मध्य एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चल रहा है

Share

शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत सभी 125 प्राथमिक, मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में कक्षा तीन से आठ की छात्र छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा चल रहा है।

विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं के अनुसार लगभग 90% छात्र-छात्राएं अर्धवार्षिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 18 सितंबर से 26 सितंबर तक चलने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा के तिसरे दिन हिन्दी की परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई। अर्धवार्षिक परीक्षा में कदाचार मुक्त परीक्षा एवं मूल्यांकन के लिए प्रखंड के सभी विद्यालयों के आसपास के विद्यालयों के शिक्षकों को वीक्षण कार्य में लगाया गया है।

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवाड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जन्दाहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चित्तौड़ा बेला ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदा कन्या, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदा कॉलोनी, मध्य विद्यालय शिवाजीनगर ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय अखतबारा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुनियादपुर, मध्य विद्यालय दसौत, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दहियार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवनपुर,, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहटौली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रन्ना,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बालीपुर ,प्राथमिक विद्यालय जगदर, प्रा वि उंटीबडियार, प्रखंड़ के इन सभी विद्यालयों में प्रति नियुक्त शिक्षकों के द्वारा गहन रूप से विक्षण का कार्य किया गया। अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह ने जानकारी देते बताया की प्रखंड के सभी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं में 23436 में 19580 छात्र-छात्राऐ परीक्षा में शामिल हुए ।

वीडियो आलोक कुमार सिंह, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह ,बीआरपी तौसीफ आलम, फूल बाबू कुमार, राम शरण मंडल, लाल बाबू प्रसाद, सुधीर कुमार सिंह, सहित ने अर्धवार्षिक परीक्षा का मॉनिटरिंग करते रहे। मौके पर पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह ,, मृत्युंजय कुमार राय, देवानंद कामत, राम नाथ पंडित , प्रदीप कुमार, प्रमोद पासवान, शारदा नंद सिंह, राजकुमार राय, प्रदुमन ठाकुर, बिहारी दास, श्याम पासवान, दिवाकर पासवान,शांति भूषण राय , राम नाथ राय, पारस नाथ महाराजा, सोनेलाल दास, विभा कुमारी, भी परीक्षा में भाग लिए।प्रमोद कुमार सिंह, दीपक पोद्दार, अजीत कुमार आजाद, शंभू कुमार, नेहा पांडे, पूजा कुमारी, प्रकाश सैनी, दीपक राय को उ म वि चित्तौड़ा बेला प्रतिनियोजित किया।वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय चित्तौड़ा बेला के शिक्षक संजय कुमार चौधरी, प्रवीण माझी, काशी नाथ सिंह ,गणेश कुमार, संजीत कुमार शर्मा, मुरली मनोहर को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुनियादपुर के लिए प्रतिनियोजित किया गया।

इसी प्रकार प्रखंड के अन्य सभी विद्यालयों के शिक्षकों को अपने विद्यालय से अलग वीक्षण कार्य में लगाया गया।

Leave a Comment