Site icon S News85

Hamida Banu wrestler : भारत की पहली महिला wrestler को गूगल ने Doodle के जरीय याद किया

Hamida Banu wrestler : भारत की पहली महिला wrestler को गूगल ने Doodle के जरीय याद किया

Hamida Banu wrestler : भारत की पहली महिला wrestler को गूगल ने Doodle के जरीय याद किया

Share

Hamida Banu India first women wrestler : यूपी के मिर्ज़ापुर में जन्मी हमीदा बानू को गूगल ने डूडल के जरीय आज 4 मई 2024 को याद किया चलिए जानते है कौन थी हामिदा बानू

Hamida Banu भारत की पहली महिला wrestler थी जिनसे कुस्ती करने से मर्द भी डरता था

हामिदा बानू भारत की पहली महिला wrestler थी जिन्होंने 1950 के दशक में बहुत नाम कमाई थी बता दें कि हामिदा बानू का जन्म यूपी के मिर्ज़ापुर में हुआ था जिन्होंने कुश्ती को अपना करियर चूज़ किया था और ये महिला कुश्ती में कभी हारी नहीं थी प्राप्त जानकारी के अनुसार हामिदा बानू ने मर्दों को खुलेआम चैलेंज दिया था कि कुश्ती में उन्हें जो हरा देगा उसी से शादी करेगी इस चेलेंगे को काफ़ी सारे पहलवान ने स्वीकारा भी था पर कोई जीत नहीं पाया उस समय उनका तुलना अमेरिका के मशहूर पहलवान अमेजन से किया जाने लगा जिसे उन्हें एक नया नाम भी दिया गया अलीगढ़ की अमेजन

Hamida Banu से लड़ने से मना कर दिया था लाहौर के पहलवान

Read more :- IPL 2024 KKR vs MI : आज आईपीएल के 51वे मैच में कोलकाता ने मुम्बई इंडियंस को 24 रन से दिया सिकस्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बार हामिदा बानू लाहौर के बहुत बड़े पहलवान से लड़ने के लिय तैयार भी हो गई थी पर आख़िरी के समय में लाहौर के पहलवान लड़ने से इंकार कर दिया था ये बोलकर की महिला से हम लड़ाई नहीं करते है उसके बाद रुस की एक महिला wrestler हामिदा से लड़ने के लिए तैयार हुई जो की इस मैच का आयोजन मुंबई में रखा गया पर रूसी wrestler ज़्यादा देर तक हामिदा के सामने नहीं टिक पायी उसके बाद यूरोप से कई बहुत बड़े मैच के लिय हामिदा को आया और हामिदा जाने के लिय तैयार भी हो गई थी पर इस फ़ैसला से उनके कोच खुश नहीं थे जिसके कारण हामिदा को उनके कोच ने बहुत मार मारा था जिससे उसके पैर भी टूट गया था गुमनामी की ज़िंदगी जीने लगी और पैसों के तंगी के कारण सड़क किनारे खाने पीने कि सामान बेचने लगी

और एक खबर के अनुसार 1986 में गुमनामी में मौत हो गया था आज उन्हें ही गूगल ने डूडल के जरीय याद किया

Exit mobile version