कचरा प्रबंधन को लेकर संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ठेला रिक्शा ई रिक्शा को किया रवाना
कचरा प्रबंधन को लेकर लोहिया स्वच्छ अभियान बिहार के अंतर्गत शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत दो पंचायत में परसा पंचायत एवं भटोरा पंचायत में शुक्रवार को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य का शुभारंभ किया गया |
प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार व बीडीओ हरिओम शरण मुखिया राजकुमारी देवी , मुखिया सरिता कुमारी एवं प्रखंड समन्वयक हरिनाथ सिंह के मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह मुखिया नटवर राय मुखिया पति राम पुकार मंडल मुखिया पुत्र नीतीश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया एवं ठेलागाड़ी व ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाई गयी |
प्रबंधन कार्य का शुभारंभ करते हुए प्रखंड समन्वयक हरिनाथ सिंह ने कहा कि बिना साफ सफाई के हम स्वच्छ नहीं रह सकते हैं | आसपास के गंदगी से ही आनेको प्रकार का बीमारियों का हम लोग शिकार हो रहे हैं | बिहार सरकार की योजना है कि गांव गांव स्वच्छ बनाया जाए | इस उद्देश्य से लोहिया स्वच्छ अभियान पेज 2 के पंचायत में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू किया गया है |
उपस्थित ग्रामीणों को जागरुक करते हुए ग्रामीणों से अपील किया कि प्रबंधन कार्य में सहयोग करे, आपके सहयोग से ही स्वच्छता अभियान सफल हो सकता है | परसा पंचायत के मुखिया राजकुमारी देवी एवं भटोरा पंचायत के मुखिया सरिता कुमारी ने बताया कि पंचायत के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता मित्र ठेले और ई रिक्शा के माध्यम से घर-घर पहुंचे गले और सुखे एकत्रित करेंगे | उन्होंने ग्रामीणों को कहां की खुले में शौच नहीं करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें |
इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के लिए स्वछतागढ़ी को सहयोग करें | जहां-तहा कुरा कचरा ना फेके।जानकारी देते हुए बीडीओ हरिओम शरण ने बताया कि दो पंचायत में आज परसा पंचायत एवं भटोरा पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु परसा पंचायत एवं भटोरा पंचायत में आज शुभारंभ किया गया है | ग्रामीणों को बताया कि अपने-अपने घरों में गीला कचरे को हरे रंग की डब्बा में एवं सूखे कचरे को नीले रंग के डब्बे में रखना है | आपके घर के पास स्वच्छता मित्र ठेले लेकर पहुंचेंगे | उसे ठेले पर रखे गए नील और हरे रंग के डब्बे मैं अपने घर से संबंधित डब्बे के कचरे को डाल देना है | उन्होंने बताया कि पंचायत में इस कार्य की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक की बहाली की गई है |
मौके पर मुखिया रामचंद्र सिंह , मुखिया नटवर राय , स्वच्छता पर्यवेक्षक मनीष कुमार , चंदन साहनी , जयकांत राय , रमाकांत राय पंचायत सचिव संतोष कुमार , जितेंद्र कुमार रंजीत कुमार उर्फ दीपक, राम पुकार मंडल , मनीष कुमार ,विकास कुमार, मुरारी कुमार,वं सभी वार्ड सदस्य स्वच्छता कमी तथा ग्रामीण उपस्थित थे |
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह