Site icon S News85

ICC world cup 2023 – का शेड्यूल जारी कर दिया गया, भारत में खेले जायेंगे सारे मैच

Snews85

ICC world cup 2023

Share
ICC world cup 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है भारत के दश शहरों में खेले जाएंगे सभी मैच जो की इस बार भारत करेगी इस टूर्नामेंट का मेजबानी।

मीडिया के रिर्पोट के मुताबिक – (icc world cup 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है क्रिकेट का महाकुंभ यानी विश्व कप का शंख बज चुका है icc के द्वारा मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो की 5 अक्टूबर को पहला मैच खेला जाएगा एवं 19 नवंबर 2023 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ।

भारत 9 लीग मैच खेलेगा जो की इस तरह है ,,

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार icc world cup 2023 में टोटल 10 टीमें भाग लेंगी ,जिसमे 8 टीमें क्वालीफायर हो चुकी है 2 टीम क्वालीफायर मुकाबला खेल कर आगे बढ़ेगी ,

Icc world cup 2023 : के सारे मैच भारत के इन 10 शहरों में खेले जायेंगे

Exit mobile version