हसरंगा- ने iCC world cup में अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
हसरंगा ने वंडे इतिहास में महान गेंदबाज वकार यूनुस के बराबरी कर लिया है लगातार तीसरे मैच में 5 विकेट लेकर वकार यूनुस ने ये कारनामा 1990 में वर्ल्ड कप में किया था अब तक वही एक लौता खिलाड़ी थे रिकॉर्ड बनाने वाले पर अब दूसरे नंबर पर श्रीलंका के गेंदबाज हसरांगा आ गए ।
स्पोर्ट्स खबर के अनुसार – 25 जून रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 आयरलैंड और श्रीलंका के बीच में खेला गया जिसमे श्रीलंका पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाया एवं दूसरे पारी में आयरलैंड 31वे ओवर में 192 रन पर पूरा टीम ढेर हो गया ।
हसरंगा ने आयरलैंड के विश्व कप – के सपने को तोड़ दिया हसरंगा ने लगातार तीन मैच में 5 विकेट लेकर अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया और साथ ही वर्ल्ड के सबसे महंगे स्पिनर गेंदबाज बन गए इससे पहले यह रिकॉर्ड पकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने 1990 में अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था ।