S News85

शिवाजीनगर में एसडीओ ने बीएलओ और राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित, लक्ष्य पूर्ति के दिए निर्देश

शिवाजीनगर में एसडीओ ने बीएलओ और राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित, लक्ष्य पूर्ति के दिए निर्देश

Share

शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में गुरुवार को रोशड़ा एसडीओ आकाश कुमार की अगुवाई में सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची के संशोधन, लक्ष्य पूर्ति और बीएलओ के कार्य प्रदर्शन पर चर्चा हुई।

बैठक का मुख्य एजेंडा

एसडीओ आकाश कुमार और अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई इस बैठक का संचालन बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने किया। इसमें 1 जनवरी 2024 से 10 मार्च 2025 तक बीएलओ द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की गई। कई बीएलओ के असंतोषजनक प्रदर्शन पर एसडीओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी किया गया।

शिवाजीनगर में एसडीओ ने बीएलओ और राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित, लक्ष्य पूर्ति के दिए निर्देश

31 मार्च तक शत-प्रतिशत लक्ष्य का आदेश

एसडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में रहकर 31 मार्च तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने प्रपत्र-6, 7 और 8 के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया:

साथ ही, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं का सत्यापन करते समय उनके परिवारजनों से संपर्क करने का निर्देश दिया गया।

राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील

एसडीओ आकाश कुमार ने मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बीएलओ के कार्य में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा, “मतदाता सूची का सही और पारदर्शी संशोधन लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। इसमें सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।”

मौजूद प्रमुख व्यक्ति

बैठक में कांग्रेस नेता अजीत कुमार सिंह, राजद प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह, आप नेता सुरेश कुमार सिंह के अलावा बीएलओ राहुल कुमार, उमेश कुमार राय, शिवकुमार पंकज, पारस नाथ महाराज सहित दर्जनों पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

Exit mobile version