प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के नरसिंहा गांव में भीषण अगलगी में आठ घर जलकर राख, 6 बकरी भी जलकर मरीं।
प्रखंड अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत के वार्ड 6 नरसिंह गांव में हुई अगलगी की घटना में आठ घर जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना में 6 बकरी सहित एक बाइक दो साइकिल भी जलकर राख हो गया । एक महिला भी आग के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई जिसका इलाज पीएचसी शिवाजीनगर में चल रहा है। अग्नीपीड़ितों में राम भरोसे मंडल की पत्नी रेज देवी, लुचाई मंडल के पुत्र कैलाश मंडल, स्व मुक्ति मंडल के पुत्र दीप नारायण , स्व फुचाई मंडल कीपत्नी सुहागिया देवी , सोहगिया देवी की पुत्री जानकी देवी के बकरी एवं 40000 कैश भी जल कर राख, कैलाश मंडल के पुत्र विजय कुमार , विजय कुमार मंडल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ उनका मोटरसाइकिल साइकिल एवं घर के सभी सामान जलकर राख हो गया एवं हरे राम मंडल, सचिन कुमार, का घर जलकर राख हो गया , एक भी सामान नहीं बचा। घर में रखें लाखों नगद भी जलकर राख हुआ । इस दौरान घर में रखें खाने का सामान गेहूं, मक्का , दाल, आलू, भूसा समेत पहनने का वस्त्र व बर्तन जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना कैसे हुआ स्पष्ट नहीं हो पाया है। सभी लोग खेती व मजदूरी करने अपने गांव में ही गए हुए थे । आग की शोर होने के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने दो अग्निशामक को फोन कर बुलाया। दो अग्निशामक एवं स्थानीय लोगों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया । लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, सब कुछ पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। इसमें करीब 5 लाख रुपये की क्षति हुई है। अगलगी की घटना से पूरे परिवार के लोग का रो रो कर बुरा हाल है। इधर अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही सीओ वीणा भारती ने सीआई कपिल देव झा एवं कर्मचारी रवि कुमार गुप्ता के द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार को पॉलीथिन शीट दिया गया। सीओ वीणा भारती ने बताया कि डुमरा मोहन पंचायत के वार्ड 6 में अगलगी की जानकारी पर कर्मचारी एव सीआई को भेजा गया है। सभी लोगों को सरकार के द्वारा गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। मौके पर मुखिया सुनैना देवी, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, शिवाजी नगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह समेत समस्त ग्रामीण एवं अगल-बगल के ग्रामीण राह चलते राहगीर मौजूद थे। मौके पर समस्त ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे के एवं अगल-बगल के नवयुवक सब लाइन लगाकर चांनी झील से पानी लाकर पानी डाला करते थे, मुखिया जी के तरफ से तत्काल 50 क चीरवा चूड़ा गुरु वितरण किया गया प्रीत परिवारों के बीच एवं आश्वासन दिया कि अगले दिन भी हम जो संभव होगा मदद करेंगे