उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भटौरा मठ के प्रांगण मे एक करोड आठ लाख वावन हजार दो सौ विरासी की लागत से निर्मित भवन का शिलान्यास विधायक ने की।
वारिसनगर के विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने प्रखंड के भटौरा पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक भटौरा मठ विद्यालय के प्रांगण मे बनने बाली विद्यालय भवन का शिलान्यास शिलापट्ट की फीता काटकर किया। शंकर कुमार एजेंसी के द्वारा एक करोड़ 8 लाख 52 हज़ार दो सौ 82 रूपए की लागत से बनने बाला भवन का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां इस विद्यालय भवन की निर्माण कार्य शीघ्र ही कराया जाएगा।ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पठन पठान में काफी सहूलयत होगी।
विद्यालय के तरफ से विधायक को पाग,माला शाल से सम्मानित किया गया मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष की किशोरी प्रसाद सिंह, जदयू प्रदेश महामंत्री यूवा आनंद बर्धन,यूवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष मायाशंकर सिंह, मुखिया सरिता कुमारी, अनिल कुमार सिंह , प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार सिह , एवं विद्यालय के सभी शिक्षक गण, छात्राएं ,,मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष राम चंद्र सिंह,डाक बाबू दिलीप कुमार सिंहा, जदयू डुमरा मोहन पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मंडल, मिथिलेश कुमार सिंह , निर्दोष कुमार सिंह, नितीश कुमार, मनोज कुमार, सुरेश कुमार सिंह, दीपक कुमार , सरवन कुमार,बसंत कुमार, उग्रेश मंडल, राम पुकार मंडल, सिंघेश्वर प्रसाद सिंह, मोहम्मद ओवैस करनी,सहित अन्य कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणो ने लिया भाग।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज सुरेश कुमार सिंह